geet : do dil

आज दो दिल मिल रहे हैं
प्यार की बातें करे
प्यार की बातें करें मनुहार की बातें करें .

बात मुद्दत के फिर मौका मिला है .
दूरियों ने अब तलक  कितना छला है .
मैं यहाँ तनहाइयों से घिर गया था .
आप का  बस नाम  लेकर जी रहा था .

और कुछ सोचें न समझें
इकरार की बातें करें
इकरार की बातें करें, इसरार की बातें करें .

इस ज़माने ने हमें कितना  सताया है

एक एक सांस पर पहरा  विठाया  है .
मिट नहीं पाया जो दिल पे नाम लिखा था
बन गया इतिहास जो कुछ अपना किस्सा था .

सब गिलों को भूल जाएँ
यार की बातें करें
यार की बातें  करें दिलदार की बातें करें

आस्था का दीप तुमने  ही जलाया था
इस अंधेरे मन का कोना जगमगाया था
आस्था को साथ ले कर चल पड़ा था
इस लिए  काँटों का कोई डर  नहीं था

आज मंजिल पर खड़े हैं
आस की बातें करें
आस की बातें करें विश्वास की बातें करें

                                     ----- प्रदीप गुप्ता
copy right 2012


  

POPULAR POSTS

Blog Archive