Wednesday, November 14, 2012 bhai dooj favorite hindu festivals hindu rituals India indian festivals भाई दूज भाई दूज इस पावन पर्व की कुछ बात है ऐसी निराली इसके जरिये भाई बहना का अटूट बंधन बना है दूरियां गर हैं बड़ी, तो क्या हुआप्यार की डोरी से अपना मन जुड़ा है तेरे पवित्र भाव का स्पर्श माथे पर सजा हैआस्था का रोली चन्दन उस पर लगा है भावना में इस तरह बह गया दिल आँख अपनी है इसे तेरे आंसू ने नम किया है . Tweet