dusserra greetings : Ghazal



यूँ तो सच की विजय का नाम है दशहरा 
और न्याय की पहल का नाम है दशहरा 

आजकल राम तो कहीं  नजर नहीं आते
गली, मुहल्लों  में  रावण आम है दशहरा 

तरकश के तीर प्रतीक्षा कर कर  के बेहाल हैं 
राम के आगमन को तरस रहा है दशहरा   

पहले तो एक अहिल्या ही बनी थी शिला 
अनगिनित ऐसी शिलाएं लिए बैठा है दशहरा 

मूल्यों में गिरावट की बात  कौन भला किस से करे 
हर दल में अपसंस्कृति पनपते देख रहा है दशहरा 

भूल जाओ त्रेता युग के राम लक्ष्मण को 
जगाओ  अंतर के राम कह रहा है दशहरा 

@pradeep gupta


POPULAR POSTS

Blog Archive